यहां 6 माह की गर्भवती के साथ घिनौना कृत्य, महिला आयोग ने ली अपडेट
बेरीनाग महाविद्यालय के प्राचार्य पर छात्राओं ने लगाया शारीरिक उत्पीड़न का आरोप
देहरादून skt. कॉम
विकासनगर क्षेत्र में एक संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां चकराता तहसील के एक गांव की गर्भवती महिला ने स्थानीय युवक पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. महिला अनुसूचित जाति से संबंधित है. शिकायत दर्ज होने के बाद राजस्व पुलिस ने केस पंजीकृत कर लिया है और अब इसे नियमित पुलिस के हवाले करने की औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं. उधर, राज्य महिला आयोग ने भी प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.
पीड़िता द्वारा 1 दिसंबर को नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को सौंपी गई लिखित शिकायत के अनुसार, वह अपने पति और बच्चों के साथ विकासनगर में रहती है. 21 नवंबर, बूढ़ी दिवाली के अवसर पर वह अपने मायके गांव पहुंची थी. इस दौरान वह करीब छह महीने की गर्भवती थी.
महिला ने बताया कि 28 नवंबर को वह घर से कुछ दूरी पर स्थित पन्यारी पर कपड़े धोने गई थी. इसी दौरान गांव का एक युवक वहां पहुंचा और उसे जबरन पकड़कर पास के शौचालय में घसीट ले गया. पीड़िता के विरोध करने और शोर मचाने की कोशिश करने पर आरोपी ने उसका मुंह दबा लिया और घटना को अंजाम दिया.
तहरीर प्राप्त होने के बाद राजस्व अधिकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, महिला का मेडिकल परीक्षण भी करा दिया गया है और मामले की प्रकृति महिला अपराध से जुड़ी होने के चलते इसे रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है. उच्च अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है.
महिला आयोग हुआ सख्त, एसडीएम व प्रशासन को दिए निर्देश
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इसे अत्यंत पीड़ादायक और समाज को झकझोरने वाला बताया. उन्होंने चकराता के उपजिलाधिकारी प्रेम लाल से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिया कि केस को तुरंत रेगुलर पुलिस के सुपुर्द किया जाए, जिससे जांच निष्पक्ष और तेज हो सके.
अध्यक्ष ने देहरादून के जिलाधिकारी और एसपी देहात पंकज गैरोला को भी कड़ी कार्रवाई के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं. आयोग का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरे मामले की लगातार निगरानी की जाएगी और आरोपी को किसी भी स्तर पर राहत नहीं दी जाएगी.
बेरीनाग कॉलेज प्रकरण पर भी आयोग की सख्ती
इसके अलावा, पिथौरागढ़ के बेरीनाग महाविद्यालय में छात्राओं से छेड़छाड़ के वायरल वीडियो पर भी राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है. आयोग अध्यक्ष ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए पिथौरागढ़ डीएम से तत्काल, प्रभावी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा से समझौता करने वालों को कानून के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


डीएम रयाल ने रेवेन्यू इंफोर्समेंट कमेटी का गठन कर जनता को दी बड़ी राहत