Hera Pheri 3 छोड़ फंस गए बाबू भईया!, अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ठोक दिया 25 करोड़ का मुकदमा!

ख़बर शेयर करें

Hera Pheri 3

काफी दिनों से फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3 ) सुर्खियों में बनी हुई है। इसकी कास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है। पहले ही एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ये क्लियर कर दिया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। पहले उन्होंने वजह दी कि क्रिएटिविटी में कमी के कारणों के चलते वो फिल्म से बेकआउट कर रहे है।

Ad

लेकिन अब बात कुछ और ही सामने आ रही है। इसी बीच चौंकाने वाली खबर ये है कि एक्टर अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिए परेश रावल को कानूनी नोटिस भेज डाला। जिसमें उन्होंने गैर-प्रोफेशनल तरीका से फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने के लिए 25 करोड़ का मुकदमा ठोका है।

Paresh Rawal नहीं होंगे Hera Pheri 3 का हिस्सा

बता दें कि हाल ही में परेश रावल ने ये इस बात की पुष्टि की थी वो इस कॉमेडी कल्ट फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने कारणों को ज्यादा स्पष्ट तरीके से नहीं बताया था। लेकिन अब खबर है कि उन्हें अभी इस फिल्म में शामिल होने का मन नहीं है। इससे ना सिर्फ मेकर्स बल्कि हेरा फेरी फ्रैंचाइजी के फैंस को भी धक्का लगा है। ‘

paresh rawal exit from hera pheri 3 reason

Akshay Kumar ने परेश रावल को भेजा नोटिस

बता दें कि फिल्म में मुख्य रोल निभा रहे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश ने इसी साल अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरु की थी। इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे है। अक्षय अभिनय के साथ-साथ इस फिल्म में निर्माता भी है। उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर इसके राइट्स खरीदे हैं। परेश ने फिल्म से बैकआउट करने पर कहा था कि क्रिएटिविटी में कमी या फिर पैसा उनके इस फैसला की वजह नहीं है। वहीं खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए उन्हें नॉर्मल फीस से तीन गुना ज्यादा पैसे दिए जा रहा है।

hera pheri

अब एक्टर्स की नहीं चलेगी मनमानी

HT की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “परेश ने पेशेवर ईमानदारी को तोड़ा है। अगर वो फिल्म नहीं करना चाहते थे तो उन्हें कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग पर इतना पैसा खर्च करने से पहले ऐसा कहना चाहिए था। अब समय आ गया है कि बॉलीवुड एक्टर्स को ये एहसास हो जाए कि हॉलीवुड की तरह यहां भी मेकर्स अब किसी की मर्जी के मुताबिक फिल्म में आने-जाने की इजाजत नहीं देंगे।”

पहली बार नहीं जब परेश ने फिल्म करने से किया मना

बता दें कि अक्षय कुमार ने पहली बार अपने एक्टिंग करियर में इंडस्ट्री के किसी साथी अभिनेता पर गैर-पेशेवर आचरण के लिए मुकदमा ठोका है। तो वहीं परेश की बात करें तो ये मामला उनके लिए नया नहीं है। उन्होंने साल 2023 में भी ओह माय गॉड 2 करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। इसके अलावा साल 2009 की शुरुआत में भी उन्होंने शाहरुख खान की बिल्लू बारबर को भी मना कर दिया था। संयोग से उस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने ही किया था।

फैंस के साथ परेश रावल ने खेल दिया खेला

हेरा फेरी फ्रैंचाइजी के फैंस के लिए परेश रावल उर्फ बाबू भैया का किरदार फिल्म में ना होना किसी झटके से कम नहीं है। फैंस के लिए ये बिलकुल भी मनोरंजक नहीं हैं। खबरों की माने तो सूत्र का कहना है कि “परेश ने खुद जनवरी में अपने एक्स हैंडल पर फिल्म करने की घोषणा की। उन्होंने सभी प्री प्रोडक्शन प्लानिंग में भाग लिया। एक दिन के लिए शूटिंग की। जब उन्हें तब दिक्कत नहीं हुई। तो अब अचानक इस फ्रैंचाइज़ी के फैंस की भावनाओं के साथ खेलना और निर्माता को नुकसान पहुंचाना बहुत गलत है।”