पहाड़ो में हुई बारिश खनन में जुटे लोगो पर भारी, गौला में बह गए वाहन ( वीडियो के लिए लिंक खोलें )
वन निगम की लापरवाही कहें कि खनन व्यवसायियों की ज्यादा खनन की लालसा भारी बारिश के बावजूद वह नदी में उतारे गए का स्तर अधिक होने से कई वाहन से पलट गए शुक्र है कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
https://youtube.com/shorts/cAQw_ute7VM?feature=share
मूसलाधार बारिश के बाद हल्द्वानी की गौला नदी का जल स्तर अचानक से बढ़ गया, वही जमरानी क्षेत्र में खनन कर रहे वाहन बह गए, और जिससे जमरानी से लेकर हल्द्वानी तक खनन कर रहे वाहनों में हड़कंप मच गया।
इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया । वाहन बहने की सूचना के बाद ग्रामीणों द्वारा खनन कर रहे मजदूरों को नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। एक दम से तेज पानी के बहाव होने कि वजह से खनन कर रहे वाहन इस तेज बहाव कि चपेट में आ गए। और स्थानीय लोगों के द्वारा बनाए गया वीडियो वायरल हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें