नैनीताल में भारी बारिश का कहर, भवाली-अल्मोड़ा हाइवे बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




नैनीताल में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बारिश के चलते भवाली – अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी दरकने से लैंडस्लाइड हो गया है. जहां खैरना के पास भारी मलबा आने से हाइवे बंद हो गया है. वहीं क्वारब के पास भी सड़क पर भारी मलबा आ गया है. मलबा आने से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है.


हाईवे बंद होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी
पुलिस और प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से हाइवे खोलने में जुटी हुई है. हाइवे बंद होने के बाद पुलिस ने रुट डायवर्ट कर दिया है. बता दें अब वाहनों को वाया रानीखेत होते हुए अल्मोड़ा भेजा जा रहा है. जिससे यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जिले की 29 सड़कें बंद
भारी बारिश के कारण जिले की 29 सड़कें बंद है. पिछले 24 घण्टे में हल्द्वानी में 165 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं भारी बारिश के चलते गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. गौला नदी से 41364 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. प्रशासन ने तराई के क्षेत्रों को अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है.

काठगोदाम के गौला पुल पर यातायात बंद
वहीं काठगोदाम के गौला पुल पर यातायात बंद किया गया है. गौला नदी से पानी छोड़ने के बाद खतरे की स्थिति को देखते हुए यातायात बंद करने का फैसला लिया गया है. पुल पर यातायात बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. बता दें NH द्वारा दी गयी सलाह के बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

IMD ने जारी किया सात जिलों के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है