बिना नंबर प्लेट के ओवर लोडिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने सीज की 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियां

पौड़ी में ओवर लोडिंग करने और सड़कों पर बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर ट्रॉलियां दौड़ने वालों पर पुलिस ने एक्शन लिया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियां को सीज कर दिया है.
पुलिस ने सीज की 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियां
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने जिले के सभी थाना और यातायात प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलने के निर्देश दिए थे. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था. इसी क्रम में पुलिस कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाए हुए थी.
पुलिस का अभियान जारी
चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ एक्शन लिया है. जो ओवरलोड, बिना नम्बर प्लेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टरों को चला रहे थे. पुलिस ने तीनों चालकों के ट्रैक्टरों को सीज कर दिया है. पुलिस की ये कार्यवाही लगातार जारी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें