Harleen Deol ने पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली शतकीय पारी

Ad
ख़बर शेयर करें

india women vs west indies women harleen deol first oneday hundred

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज (india women vs west indies women) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया। तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसी बीच टीम की स्टार बल्लेबाज ने बेहतरीन पारी खेली। इस बल्लेबाज का नाम है हरलीन देओल(Harleen Deol )। उन्होंने पहली बार अपने वनडे करियर में ये कारनामा किया है।

Harleen Deol की वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में युवा बल्लेबाज हरलीन देओल ने कमाल कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। केवल 98 गेंदों में उन्होंने अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले। हरलीन क्रीज पर तब आई जब भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 110 था। शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम का आंकड़ा 300 के पार पहुंचाने में मदद किया। हालांकि शतक के कुछ ही समय बाद वो आउट हो गईं। बता दें कि अपनी पारी में हरलीन ने 103 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 111.65 का था।

हरलीन का करियर (Harleen Deol Cricket Career)

हरलीन के वनडे करियर की तरफ नजर डालें तो उन्होंने अब तक 15 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 436 रन बनाए हैं। शतक से पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 77 था। टी20 करियर की बात करें तो अब तक 24 मैचों में हरलीन ने 251 रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं किया था। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें मौका मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया