#harishrawat #bageshwar बागेश्वर उपचुनाव : हरदा ने कह दी बड़ी बात, क्या है 36 लाख का राज ?
बागेश्वर उपचुनाव के लिए कुछ ही घंटों बाद मतदान शुरू होने वाला है। इसी बीच पूर्व सीएम हरीश रावत का एक बयान सामने आया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।
बागेश्वर उपचुनाव से पहले हरदा ने कह दी बड़ी बात
कुछ ही घंटों बाद बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला है। इसी बीच हरीश रावत के एक बयान से चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि एक समाचार की हर कोई पुष्टि चाहता है। एक कोतवाल सस्पेंड है या नहीं! यदि सस्पेंड है तो किसके आदेश से है और किस अपराध में ?
बीते दिनों पैसों से भरी गाड़ी गई थी पकड़ी
बीते दिनों केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक ने एक गाड़ी UK01 B-9442 नंबर की पकड़ी थी। जिसमें विधायक लिखा था। खोजने में ये गाड़ी नंबर अल्मोड़ा के सतीश गुप्ता के नाम पंजीकृत मिली। उन्होंने कहा कि सरकार के बागेश्वर के प्रवक्ता कह रहे हैं कि इस नंबर का वाहन पकड़ा गया है मगर वो दो पहिया वाहन है। आखिर इस नंबर से जुड़े हुए 36 लाख रूपये का रहस्य क्या है?
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें