हरीश रावत ने चुनाव परिणाम आने से पहले स्वीकार की हार- अरविंद पांडे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में चुनाव खत्म होने के साथ ही एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है इसी क्रम में एक बड़ी खबर भाजपा के खेमे सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दें कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और गदरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी अरविंद पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत पर निशाना साधा है। अरविंद पांडेय ने कहा है कि हरीश रावत ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। हरीश रावत इसीलिए अब घर बैठने की बात कर रहें हैं।


बुधवार को अरविंद पांडेय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पत्रकारों ने उनसे हरीश रावत के बारे में सवाल पूछा। सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है। वहीं कांग्रेस के नेता हरीश रावत अब घर बैठने की तैयारी कर रहें हैं।अरविंद पांडेय ने कहा है कि हरीश रावत पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अब वो खुद समझने लगे हैं कि वो मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहें हैं।आपको बता दें कि हाल ही में हरीश रावत ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा था कि वो या तो मुख्यमंत्री बनेंगे नहीं तो अब घर बैठ जाएंगे।