हरीश धामी भी हुए शिकार!, अफसरों ने नहीं उठाया विधायक जी का फ़ोन, कार्रवाई की मांग





उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आपदा की वजह से कई गांवों गांवों के रास्ते बंद है। गंभीर बीमार लोगों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाना बेहद ज़रूरी हो गया है। लेकिन हालात ये हैं कि अधिकारी फोन उठाने का नाम ही नहीं ले रहे।
कांग्रेस विधायक हरीश धामी का आरोप है कि उन्होंने बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई बार अधिकारियों को फोन किया। लेकिन बावजूद इसके ज़िलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी, एडीएम और एसडीएम उनका फोन तक नहीं उठाया। इसी को लेकर धारचूला के विधायक धामी ने स्पीकर विधानसभा को चिट्ठी लिखी है।
हरीश धामी भी हुए शिकार!, अफसरों ने नहीं उठाया विधायक जी का फ़ोन
विधायक हरीश धामी का आरोप है कि उन्होंने नामिक, धामीगांव और सोबला जैसे गांवों से बीमार लोगों को तुरंत हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रशासन को कई बार कॉल किया। यहां तक कि अधिकारियों को पत्र और व्हाट्सएप मैसेज भी भेजे लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। हरीश धामी के बार-बार फोन करने पर भी किसी भी अधिकारी द्वारा उनका फोन नहीं उठाया गया।

चिट्ठी लिखकर की कार्रवाई की मांग
विधायक ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने कहा कि अधिकारियों का ये रवैया प्रशासनिक लापरवाही है। उन्होंने मांग की है कि पिथौरागढ़ के डीएम, एडीएम और दोनों एसडीएम के खिलाफ कठौर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि को प्रशासनिक अधिकारियों की अवहेलना सहनी न पड़े
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें