अपनी ही पार्टी के लिए हरदा ने बोली ये बात,पढ़े खबर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में हर मामले में बीजेपी से काफी पिछड़ी कांग्रेस पर तमाम राजनीतिक दिग्गज सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस को आलसी बताया जा रहा है। इसी बीच अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने आलसी को सच्चाई को माना है। हरीश रावत का बयान इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है जिससे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ही खुद असहज नजर आ रहे हैं।

सुस्त और आलसी हो गई है कांग्रेस – हरदा
तमाम पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपने बेटे वीरेंद्र रावत के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसी बीच प्रचार के दौरान हरीश रावत ने ऐसा बयान दिया है जिससे भाजपा को कांग्रेस की टांग खींचने का मौका मिल गया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि कांग्रेस सुस्त और आलसी हो गई है और साथ आए गठबंधन के लोग उनको जगा रहे हैं। कह रहे हैं उठो, जागो , लड़ो और जीतो।

हरदा के बयान से माहरा असहज
हरदा के इस बयान के बाद से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा असहज नजर आ रहे हैं। हरीश रावत के इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की उनकी टिप्पणी पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरा कार्यकर्ता लगातार पिछले दो सालों से रोज काम कर रहा है। किस संदर्भ में हरीश रावत ने ये बयान दिया है ये मेरी जानकारी में नहीं है इसीलिए बेहतर है की उन्हीं से इस संदर्भ में सवाल किया जाए।

बयान पर मथुरा दत्त जोशी ने दी ये प्रतिक्रिया
प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने हरीश रावत के बयान को लेकर कहा हरीश रावत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक है और उनकी बात का संज्ञान लिया जाएगा। हम देखने का प्रयास करेंगे कि कहां पर हमारा कार्यकर्ता सुस्त है। जहां भी हमें ऐसा लगेगा वहां-वहां हम अपने कार्यकर्ताओं को जगाने का काम करेंगे।

हरदा के बयान पर भाजपा ने ली चुटकी
भारतीय जनता पार्टी हरीश रावत के इस बयान पर चुटकी लेती नजर आ रही है। भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और उनको पार्टी का अनुभव है। उन्होंने कांग्रेस के सुस्त होने पर जो बयान दिया है वो सत्य है। उन्होंने कहा आज कांग्रेस पार्टी में कोई रहना नही चाहता।

चौहान ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरभ वल्लभ का उदाहरण देते हुए कहा की कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा ज्वाइन की और कहा की मैं सनातन को गाली नहीं दे सकता। इसी तरीके से कांग्रेस में भी जो अच्छे लोग हैं वो बीजेपी के और प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित होकर भाजपा में आ रहे हैं।