भाजपा के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के निधन पर हरदा ने जताया शोक,कही ये बात
भाजपा के 8 विधायक और वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर के निधन के बाद से भाजपा के खेमे में शोक की लहर फैली हुई है जानकारी के अनुसार बता दे कि हरबंस कपूर का निधन दिल का दौरा आने की वजह से हुआ था लेकिन इससे पहले उन्होंने गत दिवस को भी उन्होंने कई बैठकों में प्रतिभाग किया। इंदिरा नगर स्थित आवास में रात को वे भोजन करने के बाद अपने करमे में सोने चले गए लेकिन सुबह जब उन्हें चाय पीने के लिए उठाया गया तो वे नहीं उठे। तब पता लगा कि उनकी सांसें छूट चुकी है। वे अभी 75 साल के थे। उनके निधन से भाजपा समेत क्षेत्रवासियों में भी शोक की लहर है। वहीं, दून में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
हरीश रावत ने जताया शोक, कही ये बात
हरीश रावत समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। हरीश रावत ने लिखा कि उत्तराखंड के वरिष्ठ विधायक और स्वभाव से अजातशत्रु, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, दोनों विधानसभाओं में देहरादून का लगातार प्रतिनिधित्व करते आ रहे श्री हरबंस कपूर जी हम लोगों के बीच नहीं रहे, सहसा विश्वास नहीं होता, हम यह मानकर के चलते थे कि इस बार की भी इनिंग उन्हीं की है, जनता से इतना गहरा उनका संबंध था कि वो दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए ईर्ष्या का विशेष थे कि कैसे इतने लोगों को अपने साथ, इतने लंबे समय तक वो साद करके रख पाए। कभी-कभी उनसे कहता था कि आपको अब एक कॉलेज खोल लेना चाहिए जिसमें यह लिखा जाए how to win election college और उसमें आप नेता लोगों को टिप्स दीजिए कि चुनाव कैसे जीते जाते हैं! और सबके भले यहां तक कि हम प्रतिद्वंदी हैं राजनीतिक रूप से लेकिन हमारे भी वो बहुत भले थे.हरीश रावत ने आगे कहा कि ऐसा विलक्षण स्वभाव जन सेवा में निरंतर कार्यरत स्कूटर पकड़ा किसी की भी शादी-ब्याह में कहीं पर भी खड़े हो गए, ऐसे हरबंस कपूर का जाना बहुत बड़ी रिक्तता छोड़कर के गया है, बहुत खालीपन छोड़कर के गया है, उत्तराखंड की राजनीति में भी और सामाजिक जीवन में भी, उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोगों और उनके परिवार तक हम सब पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से संवेदना संप्रेषित करता हूँ।
“ॐ शांति”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें