Hanuman Jayanti 2024 : उत्तराखंड में दिखी हनुमान जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में हुआ सुंदरकांड पाठ

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


Hanuman Jayanti 2024 भगवान शिव के 11वें अवतार भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को हर साल बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। देश के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी हनुमान जन्मोत्सव की धूम देखने को मिली। जगह-जगह मंदिरों में आज सुबह से ही सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं।


उत्तराखंड में दिखी हनुमान जन्मोत्सव की धूम
देहरादून में हनुमान जन्मोत्सव पर आज भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई मंदिरों में एक दिन पहले से ही हनुमान जन्मोत्सवन को लेकर भव्य सजावट कर दी गई थी। शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई तो कई मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन किए गए।

श्रीटपकेश्वर मंदिर में स्थापित है आशीर्वाद मुद्रा वाली प्रतिमा
टपकेश्वर महादेव मंदिर में दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी की 365 क्विंटल की आशीर्वाद मुद्रा वाली प्रतिमा स्थापित है। मंदिर के संस्थापक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने बताया कि इस प्रतिमा को बनाने में एक साल का समय लगा। प्रतिमा के अंदर भोजपत्र में लिखे सवा लाख राम नाम भी समर्पित किए गए हैं।

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में किया सुंदरकांड पाठ
वहीं बालावाला के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। सुंदरकांड से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। बता दें शहर में कई जगह भंडारे भी लगे। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। शिवसेना की ओर से नेहरू ग्राम में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शिवसैनिकों ने जयश्रीराम के जयकारे लगाए।