आधा तेरा-आधा मेरा!, चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिले 1.5 करोड़, पुलिसवालों ने आपस में बांट लिए

Ad
ख़बर शेयर करें
MP police-officers-embezzled-1.5 crore rupees

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने पुलिस महकमे की छवि को ही हिला कर रख दिया। जहां पर आधार तेरा-आधा मेरा की स्किम पुलिस वालों को भारी पड़ गई। इसी आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी CSP पूजा पांडे समेत 10 पुलिसकर्मियों को स्सपैंड कर दिया गया है।

आधा तेरा-आधा मेरा!, चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिले 1.5 करोड़

दरअसल एसडीओपी पूजा पांडेय को जानकारी मिली कि कटनी से महाराष्ट्र के जालना जा रही एक क्रेटा कार जिसका नंबर MH-13 EK-3430 है, उसमें तीन करोड़ रुपए हैं। मुखबिर से ये खबर मिलते ही SDOP पूजा पाण्डेय अपने गनमैन और स्टाफ के साथ ऑपरेशन में शामिल हो गी। रात को करीब 1:30 बजे गाड़ी को रोका गया। कार में रखे रुपयों को पुलिस की गाड़ियों में ट्रांसफर कर लिए गए।

पुलिसवालों ने आपस में बांट लिए

9 अक्टूबर को सुबह एसडीओपी के दफ्तर में गाड़ी के मालिक और उनके साथी शिकायत करने आए। खबरों की माने तो घंटों तक बातचीत या यू कहे मोलभाव चला। आखिरकार बीच आधा तेरा-आधा मेरा वाली स्किम पर सौदा तय हुआ।

पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपए अपने पास रखे और बाकी के बचे पैसे व्यापारियों को लौटाने का वाद किया। पैसे व्यापारियों की गाड़ी में रखा गया। लेकिन 25.60 लाख रुपए की कमी पाई गई। नाराज करोबारी दोबारा थाने पहुंचे। उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होने पर मामले की भनक मीडिया को लगी। जिसके बाद ये पूरी घटना उजागर हुई।

10 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

जैसे ही घटना की जानकारी जबलपुर रेंज के डीआईजी राकेश सिंह को मिली, उन्होंने इसकी सूचना तुरंत आईजी प्रमोद वर्मा को दी। जिसके बाद जांच कर 9 अक्टूबर की रात को ही 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। वहीं 10 अक्टूबर को CSP पूजा पांडे को भी निलंबित कर दिया गया।