हलद्वानी की युवती ने झूठ की नींव पर की शादी , सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सचाई खुलने पर बीच सड़क पर ..


हल्द्वानी skt. com
पहले युवकों पर आरोप लगता था कि वह झूठ बोलकर लड़कियों से शादी रचाते हैं लेकिन अब तो उल्टा हो गया है युवतियां इस मामले में जफी आगे निकल रही हैं। अपने आप को सरकारी कर्मचारी बता कर अच्छे घरों के युवकों से शादी कर रहे हैं भेद खुलने पर उन्हें तथा उनके माता-पिता को सरेआम बेइज्जती सहनी पड़ती है
ऐसा ही एक मामला शहर की एक युवती ने खुद को सरकारी स्कूल की शिक्षिका बताकर अपने पति को 1 साल तक धोखे में रखा बाद में शक होने पर पति ने जब उसकी निगरानी शुरू की तो होश उड़ गए। उक्त युवती ने दिल्ली के युवक से 1 वर्ष पूर्व शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद युवती हल्द्वानी आ गई और स्कूल ज्वाइन करने की बात कही। पति जब भी फोन करता वह स्कूल में होने की बात कहती थी। शक होने पर पति ने हल्द्वानी आकर स्कूल में जाकर पूछताछ की। पता चला पत्नी शिक्षिका नहीं है। ये सुनते ही पति का पारा चढ़ गया। उसने स्कूल के बाहर लाकर पत्नी को खूब घसीट दिया। हाथापाई की नौबत आ गई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली में साफ्टवेयर इंजीनियर है। इंटरनेट मीडिया के जरिये उसकी मुलाकात हल्द्वानी की एक युवती से हुई। युवती ने खुद को यहां सरकारी स्कूल में शिक्षिका बताया। भरोसा करके बात आगे बढ़ी और दोनों
की एक साल पहले शादी हो गई। बाद में पत्नी स्कूल जाने की बात कहते हुए हल्द्वानी आ गई। यहां वह किराए पर रहती है। पत्नी की बातों पर शक होने पर पति दिल्ली से हल्द्वानी के उस स्कूल में पहुंचा, जहां उसकी पत्नी ने खुद को तैनात बताया था। यहां उसने पत्नी की फोटो दिखाई तो किसी ने भी पहचानने से मना कर दिया। मंगलवार को वह अपनी पत्नी को लेकर स्कूल के बाहर पहुंचा और घसीटते हुए उसे स्कूल के अंदर ले जाने लगा। भीड़ जमा होने पर पत्नी मौका पाकर भाग गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है परंतु मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें