@haldwaninews पेट्रोल पंप स्वामी ने सोशल मीडिया पर वीडियोअपलोड करने वालों के खिलाफ दी तहरीर
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
यहां बरेली रोड स्थित हिल्स व्यू पेट्रोल पंप कि स्वामी पंकज अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि कुछ युवाओं ने अनाधिकृत रूप से उनके पंप पर तेल भरते हुए वीडियो बनायाऔर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.
जिससे उनके प्रतिष्ठा और व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्यवाही करने को कहा है.
पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि 12 मई को रात्रि 8:45 पर उनके पेट्रोल पंप पर पल्सर मोटरसाइकिल संख्या यूके 04Q 9056जिसका कलर नीला और काला था टंकी फुल करने को बोला तो कर्मचारियों ने उस में तेल डाला तो उसमें 16.95 लीटर तेल आया इस पर वह कहने लगे कि उनकी टंकी 15 लीटर की है और वैसे ही इसमें पहले से ही तेल था तो इसमें इतना तेल कैसे आ गया इस पर वह दूसरे ग्राहकों से भी कहने लगे कि यहां पर से तेल मत भरवाना यह तेल की घटतोली करते हैं इसी दौरान वह वीडियो भी बनाते रहे.
इस पर कर्मचारियों ने कहा कि आप किसी मिस्त्री को बुला लो हम आपकी टंकी का तेल नाप लेते हैं इसी बीच उन्होंने कर्मचारियों पर दबाव डालने के लिए कुछ अन्य युवाओं को भी बुला लिया जिसके बाद उनका तेल नापा गया तो तेल 18.5 ली0 निकला इसके बाद वह पेमेंट करके चले गए.
जो उन्होंने वीडियो अनाधिकृत रूप से बनाई थी उन लड़कों ने उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया इसकी जानकारी उन्हें किसी अन्य के द्वारा दी गई. इस वीडियो के अपलोड होने के बाद अब पंप स्वामी पंकज अग्रवाल ने इसकी तहरीर हल्द्वानी कोतवाली में दी है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें