हल्द्वानी हिंसा : खुद को अल्लाह का बंदा बताने वाला युवक गिरफ्तार, पढ़िए क्या है जुल्म
हल्द्वानी हिंसा मामले में नैनीताल पुलिस ने हैदराबाद के सलमान खान को गिरफ्तार किया है। सलमान पर आरोप है कि उसने इंस्ट्राग्राम पर भड़काऊ वीडियो डाले थे। वीडियो में देखने से ये प्रतीत हो रहा है कि सलमान हल्द्वानी हिंसा के बाद हल्द्वानी पहुंचा था और वहां वह कुछ लोगों को पैसे बांटते हुए नजर आ रहा है। इसके साथ ही खुद को अल्लाह का बंदा बता रहा है। सलमान हैदराबाद यूथ करेज (साहस) के नाम से इंस्टाग्राम एकाउंट चलाता है।
बता दें सलमान ने बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन का वीडियो भी डाला था। आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि वह कितनी रकम लेकर हल्द्वानी पहुंचा था। उसके पास यह पैसा कहां से आया। जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले गए वीडियो की जांच कराई जा रही है।
बनभूलपुरा के लोगों के लिए कर रहा था फंड एकत्रित
जानकारी के अनुसार सलमान खान हैदराबाद यूथ करेज नाम से एनजीओ भी संचालित करता है। आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद से युवक बनभूलपुरा के लोगों के लिए फंड एकत्रित कर रहा था। युवक ने अपने कई वीडियो में भी डोनेशन के लिए अपील की थी। इसके साथ ही वह मारे आगये लोगों को शहीद कहता हुआ दिख रहा है। सलमान ने इंस्टाग्राम पर पर एक वीडियो डाला था जिसमें मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे को तोड़ते हुए जेसीबी दिख रही है। साथ ही बगल में जली हुई जेसीबी भी दिख रही हैं। इस पर एक्शन-रिएक्शन लिखा हुआ है।
देखे वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C3mTSJYreJd/?igsh=Nnk1dTc4NnltbnMx
पैसे बांटते हुए दिख रहा है युवक
अकाउंट में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लोगों को पैसे बांटता हुआ दिख रहा है। इसके साथ ही खुद को अल्लाह का भेजा हुआ बंदा बता रहा है। वीडियो में कैप्शन लिखा हुआ है। ‘मज़लूमों के साथ | HYC, इन्साफ ज़ालिमों की हिमायत में जायेगा, ये हाल है तो कौन अदालत में जायेगा।’ सलमान ने ये वीडियो 21 फरवरी को साझा किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि सलमान को आखिर किसने हल्द्वानी हिंसा की वीडियो उपलब्ध कराई है।
पुलिस की राडार में आए पत्रकार
नैनीताल पुलिस की राडार में कुछ पत्रकार भी हैं। पुलिस को शक है कि कहीं ये वीडियो तथाकथित पत्रकारों ने तो सलमान खान को उपलब्ध नहीं कराईं। बता दें युवक ने 10 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक अन्य युवक के साथ तस्वीर डाली थी। जिसमें उसने कैप्शन लिखा है। ‘#मिशन हल्द्वानी #उत्तराखंड हल्द्वानी में फसाद के दौरान कई मुसलमानों को तबाह किया गया है अफसोस। HYC एक जरिया बनकर उनके लिए राहत का काम करेगा। दुआ की गुजारिश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें