हल्द्वानी हिंसा : नेपाल बार्डर पर चस्पा किए गए अब्दुल मलिक के पोस्टर, देश छोड़कर भागने की है आशंका
हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब्दुल मलिक के देश छोड़ कर भागने की आशंका है। उसकी नेपाल भागने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने उसके पोस्टर नेपाल बार्डर पर चस्पा कर दिए हैं।
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नेपाल के रास्ते विदेश भाग सकता है। इस संभावना को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस की एक टीम ने चंपावत, दूसरी टीम ने बनबसा में डेरा डाला हुआ है। बुधवार को पुलिस टीम ने बनबसा और नेपाल बार्डर में वांटेड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के पोस्टर चस्पा किए।
अब्दुल मलिक की संपत्ति कुर्क
मास्टर माइंड अब्दुल मलिक पर पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। उसकी संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई चल रही है। अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की पत्नियां भी फरार हैं।
अब तक 68 दंगाई हुए गिरफ्तार
हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक 68 दंगाईयों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने फरार चल रहे नौ आरोपियों में से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इन आरोपियों के पुलिस ने पोस्टर भी जारी किए थे। हालांकि अब तक हिंसा का मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें