Haldwani Uttarakhand Nikay Chunav 2025 LIVE : 12 बजे तक हुआ 25.70 प्रतिशत मतदान, जिलेवार देखें वोटिंग प्रतिशत
उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए आज सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश में कुल 1 हजार 516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल हैं. इनमें से 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं.
91 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान
चमोली जिले के गोपेश्वर में 91 साल की बच्ची देवी ने निकाय चुनाव में मतदान किया. बता दें बुजुर्ग पैदल ही पोलिंग बूथ में जाती दिखी.
12 बजे तक हुआ 25.70 प्रतिशत मतदान
हल्द्वानी विधायक ने किया मतदान
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सुभाष नगर में बने पोलिंग बूथ में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधायक ने कहा की जनता इस बार परिवर्तन के लिए वोट कर रही है. जानकारी के लिए बता दें हल्द्वानी नगर निगम में 289 पोलिंग बूथ हैं, जिसमें 2 लाख 42 हजार मतदाता है जो 60 वार्ड में 238 पार्षद प्रत्याशी और मेयर के 10 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने किया मतदान
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य में पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों में परिवर्तन की लहर दिखाई दे रही है. उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.
जिलेवार देखें वोटिंग प्रतिशत
अल्मोड़ा 11.58 %
बागेश्वर 12.99 %
चमोली 9.14%
चंपावत 12.07%
देहरादून 10.05%
हरिद्वार 13.03%
नैनीताल 10.94%
पौड़ी 11.96%
पिथौरागढ़ 10.82%
रुद्रप्रयाग 10.7%
टिहरी 9.67%
उधम सिंह नगर 13.89%
उत्तरकाशी 10.18%
वोटरों की पर्चियां चेक करने पर भड़के मंगलौर विधायक
मतदान के दौरान मंगलौर में पुलिसकर्मियों द्वारा वोटरों की पर्ची चेक करने मंगलौर विधायक भड़क गए. विधायक काजी निजामुद्दीन ने पुलिसकर्मियों को कहा कि वोटरों की पर्ची चैक करने का कोई रूल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उपचुनाव वाली घटना को यहां दोहराने का काम ना करें.
सुबह 10 बजे तक मतदान प्रतिशत
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर: 11.23%
नगर पंचायत सेलाकुई: 6.74%
नगर पालिका परिषद विकासनगर: 11.63%
नगर पालिका परिषद मसूरी: 11.01% मतदान,
नगर निगम ऋषिकेश: 9.56%
नगर निगम देहरादून: 8.35%
नगर पालिका परिषद डोईवाला: 8.71%
विकलांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था
निकाय चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं. जिसमें विकलांग वोटरों को लाने के लिए वाहन और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. बता दें इसके लिए विकासनगर से अमित चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने किया मतदान
कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने देहरादून के वार्ड नंबर 26 बूथ संख्या 64 में पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. पोखरियाल ने देहरादून के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.
व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची 80 साल की बुजुर्ग
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. डिफेंस कॉलोनी बूथ पर 80 साल की बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार भी अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों ने मतदान करने की अपील की. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
वोट डालने कोटद्वार पहुंची विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कोटद्वार में वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ संख्या 73 में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने कोटद्वार की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने की अपील की.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें