हल्द्वानी-घर से 10 मीटर दूर थी युवती, अश्लील टिप्पणियां कर देर रात लड़की को युवकों ने जबरन स्कॉर्पियो में खींचा फिर…देखे वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

girl-harassed-by-men-in scorpio-car-pantnagar

Girl harassed by men in scorpio car pantnagar: लालकुआं से एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां पर कुछ युवकों ने काम से घर लौट रही युवती से छेड़छाड़ की। आरोपियों ने महिला पर अश्लील टिप्पणियां करने के साथ ही उसे जबरन गाड़ी में खिचने की कोशिश भी की। चलिए पूरा मामला जान लेते है।

युवती को देर रात युवकों ने जबरन स्कॉर्पियो में खींचने का किया प्रयास Girl harassed by men in scorpio car pantnagar

दरअसल बृहस्पतिवार की रात पीड़ित युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम कर अपने घर को लौट रही थी। करीब साढ़े 11 बजे वो कंपनी की बस से हाईवे पर उतर गई। बता दें की युवती का घर वहां से 10 मीटर की दूरी पर ही था। युवती पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी अचानक एक सफेद स्कोर्पियो में सवार तीन युवक पहले तो युवती पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे। जिसके बाद इन युवकों ने पीड़िता का हाथ पकड़कर गाड़ी में खींचने की भी कोशिश की।

video link- https://youtu.be/AwiQT52slUY?si=rw0H0afZ6oeazpHv

शोर मचाकर युवती घर की तरफ भागी

युवती जैसे तैसे शोर मचाकर अपने घर की तरफ भागी। इसी बीच गुस्साई महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए। साथ ही राहगीर भी वहां आ गए। दोनों परिवार वालों और आस पास के लोगों ने साथ मिलकर तीनों युवकों की जमकर धुनाई की। पीड़िता ने भी आरोपियों की स्कॉर्पियो पर जमकर पत्थर बरसाए।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल

बता दें की फिलहाल इन तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही स्कॉर्पियो को भी ज़ब्त कर लिया गया है। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है