हल्द्वानी-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आज आयोजित होने वाली परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल ने पुलिस बल को किया ब्रीफ
सभी को प्रभावी सुरक्षा, सतत निगरानी व सुगम यातायात व्यवस्था के दिए निर्देश





एसएसपी डॉ०मंजूनाथ टी०सी० द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को जनपद में आयोजित होने वाली प्रौद्योगी परीक्षाओं के सकुशल एवं निष्पक्ष आयोजन हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा कल दिनांक 16-11-2025 को प्रातः 11:00 बजे से 13:00 बजे तक आयोजित होने वाली उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहकारी निरीक्षक वर्ग-2/ सहायक विकास अधिकारी (सह०) की लिखित परीक्षा को सकुलश सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस बल को आयोग द्वारा निर्गत सभी सुरक्षा मापदंडों का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। सभी को परीक्षा केंद्रों में चेकिंग व फ्रिस्किंग करते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार की वस्तु, डिजिटल उपकरणों को प्रतिबंधित किए जाने के साथ लोकल इंटेलिजेंस को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस/सीपीयू टीमों को उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग के दौरान श्री रेवाधर मठपाल पुलिस अधीक्षक संचार, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, श्री ज्ञानेंद्र शर्मा निरीक्षक अभिसूचना, श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक, श्री अमर चंद्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री वेद प्रकाश भट्ट निरीक्षक यातायात रामनगर/नैनीताल, श्री बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, श्री महेश चंद्रा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, BDS टीम प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

