हल्द्वानी- स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर भड़का जन आक्रोश, मुख्य अभियंता का किया गया घेराव

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज़- शहर में स्मार्ट मीटर लगाने और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। पार्षद मनोज जोशी और पूर्व पार्षद मनोज मठपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिक ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंचे और मुख्य अभियंता का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है और उपभोक्ताओं की शिकायतों को विभाग द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। कई बार अधिशासी अभियंताओं से वार्ता की गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

पार्षद मनोज जोशी ने कहा,

यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो उपभोक्ता अपने मीटर काटकर विभाग में जमा कर देंगे। हम स्मार्ट मीटर की जबरन स्थापना का कड़ा विरोध करते हैं। यदि इससे कोई विवाद हुआ तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह विभाग की होगी।

पूर्व पार्षद मनोज मठपाल ने भी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मीटर लगाने वाले कर्मचारी उपभोक्ताओं को चालान के नाम पर डराने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आक्रोशित महिलाओं ने भी पुराने मीटर वापस लगाने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे मुख्य अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि जब तक समाधान नहीं होता, तब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित उपभोक्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने बिजली बिल विभाग को सौंपें, हर मामले की अलग-अलग जांच की जाएगी।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से:
पार्षद मनोज जोशी, पूर्व पार्षद मनोज मठपाल, कैलाश रौतेला, जीपी सुयाल, राम सिंह बसेरा, कोस्टब भट्ट, प्रीति, मनीष साहू, चंद्रा सेनी, प्रेम बल्लभ जोशी, गायत्री, सुनील, फरजान, परवीन, निशा, सपना, विद्या देवी, शकुंतला, सुनीता साहू, मंजू, ममता देवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Ad