#Haldwani हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों को लेकर व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढे को लेकर व्यापार मंडल ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। एक दिन पहले सड़क के गड्ढे में अनियंत्रित होकर हुई शिक्षक की मौत के बाद व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया।


हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों को लेकर व्यापार मंडल गुरूवार को घरना प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल ने आज सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। नैनीताल रोड में गड्ढों पर पेड़ लगाकर व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हल्द्वानी शहर अब बन गया है हादसों का शहर
व्यापारियों ने कहा कि हल्द्वानी शहर अब हादसों का शहर बन गया है। लोगों का कहना है कि यहां मौत के बाद भी विभाग सबक लेने को तैयार नहीं है। बता दें कि हल्द्वानी में आए दिन सड़क पर गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं। जिस से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

व्यापार मंडल ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
व्यापार मंडल ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर की सड़कों में गड्ढे नहीं भरे गए तो उग्र आंदोलन होगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एक महिला की गड्ढे के कारण मौत हो गई थी। बीते दो दिन पहले भी एक शिक्षक की गड्ढे से अनियंत्रित होकर दुर्घटना में मौत हो गई। जिसके बाद लोगों में जमकर आक्रोश पनप रहा है।