हल्द्वानी : रानीबाग भीमताल पुल के पास आया भारी मलुवा, रोड बंद, Video

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: रानीबाग के पास भीमताल मार्ग पर पुल के पास भारी मलबा आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे भीमताल की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

video link- https://youtube.com/shorts/BTjG6vPGL7k?si=jGLmvMdrszmrOqD1

मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है,लेकिन रास्ता खुलने में दोपहर तक का समय लग सकता है

Ad