हल्द्वानी-सत्ता की हनक पार्षद ने साथियों संग मजदूरों के साथ की मारपीट गाड़ियों एवम मशीनों मे की तोड़फोड़,देखे video

Ad
ख़बर शेयर करें

कल रात दिनांक 7.2.25 को कुछ अराजक तत्व एवं वर्तमान पार्षद द्वारा (T.C.P) कंपनी के स्टोर में मजदूरों पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमे कई मजदूर घायल हो गए एवं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं उक्त लोगों के द्वारा स्टोर में खड़े वाहनों एवं मशीनरी में भी तोड़ फोड़ की गई. एवं वहां रखे सरकारी समान को भी क्षतिग्रस्त किया गया..

video link-https://youtube.com/shorts/GeHNuqzCtWk?si=QPipUXPw_qFsAN_s


उक्त सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे एवं बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. गौरतलब है कि TCP कंपनी हल्द्वानी शहर में जलापूर्ति एवं सीवर कार्य कर रही है, उक्त घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी एवं मजदूरों में डर का माहौल है एवं वो काम छोड़ कर भागने को मजबूर हैं.
इस घटना के बाद परियोजना का काम बाधित हो रहा है ये परियोजना का माननीय प्रधान मंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना से हल्द्वानी शहर में जलापूर्ति एवं sever की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा.
ये घटना एक जनप्रतिनिधि के तौर पर निंदनीय है।