हल्द्वानी-आक्रोश : युवक को फेरी वाले से सत्यापन को लेकर सवाल करना पड़ा भारी, बौखलाए दरोगा ने कर दी पिटाई
हल्द्वानी में बीते दिनों पहले एक युवक को फेरी वाले से सत्यापन को लेकर सवाल करना भारी पड़ गया. बौखलाए दरोगा साहब ने सिपाही के साथ मिलकर युवक की धुनाई कर दी. मामले का संज्ञान लेने के बाद एसएसपी नैनीताल ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण दरोगा को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
घटना खनस्यूं थाने की है. मिली जानकारी के अनुसार मनमोहन शर्मा पर ग्राम पंचायत टांडा ने फेरी वाले से सत्यापन और आधार कार्ड को लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद वहां मौजूद दरोगा बौखला गए. दरोगा ने युवक को थाने में ले जाकर अपने सिपाही के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है.
दरोगा और सिपाही को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े ग्रामीण
मामले की जानकारी मिलने के बाद नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपी दरोगा का लाइन हाजिर कर दिया है. ग्रामीण ने बीते रविवार को बहुउद्देशीय भवन का घेराव कर आरोपी दरोगा और सिपाही को बर्खास्त करने की मांग की है. एसपी क्राइम हरबंस शिंघ ने आक्रोशित लोगों को जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें