हल्द्वानी- अब बुरे फसे बिरजू, घरवाली ने लगाया शोषण का आरोप कोतवाली मे एफआईआर

ख़बर शेयर करें

रामनगरः सोशल मीडिया पर चर्चित रहे बिरजु मयाल पर अब पत्नी ने ही कराया मुकदमा दर्ज। लगाया घरेलू हिंसा का आरोप।

Ad

रामनगर, नैनीतालः

कोटाबाग निवासी और सोशल मीडिया पर अपने विवादित वीडियो व पोस्ट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बिरजु मयाल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद गंभीर है। उनकी पत्नी सरिता मयाल ने रामनगर कोतवाली में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है।

सरिता मयाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पति बिरजु मयाल अक्सर नशे की हालत में उनके साथ मारपीट करता है और गाली-गलौज करता है। वहीं बिरजू मयाल ने जहां बच्चों को किराए के कमरे पर रामनगर में रखा हुआ था वहां से गैस सिलेंडर से लेकर राशन पानी सब उठाकर ले गया है जबकि उनका बच्चा बहुत छोटा है। उसके भी खाने पीने की दिक्कतें आ गई हैं । उन्होंने कहा कि वह इस प्रताड़ना को लंबे समय से सह रही थीं, लेकिन अब स्थितियां असहनीय हो गईं, जिसके चलते उन्हें पुलिस का सहारा लेना पड़ा।

पुलिस ने सरिता की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज नयाल ने बताया कि पीड़िता की ओर से प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व बिरजु मयाल खुद भी एक घटना में घायल हो गए था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। तब भी इस प्रकरण को लेकर कई चर्चाएं हुई थीं। अब जबकि उस पर स्वयं उसकी पत्नी द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं, मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। बिरजु मयाल ने फेसबुक पोस्ट लिखा है “मिशन सिंदूर” “कलयुगी सास ने अपनी ही बेटी का घर बर्बाद कर दिया। अब कुमाऊं में ऐसे मामले आम हो चले हैं।” यानी बिरजु मयाल यह सब आरोप अपने सास पर लगा रहा है ।

अब देखना यह होगा कि जांच के बाद पुलिस किन तथ्यों पर पहुंचती है और कानून इस मामले में क्या रुख अपनाता है।