@#haldwani news-नर्सेज एसोसिएशन भीख मांगकर किया प्रदर्शन जिम्मेदारी से मुँह चुराती सरकार
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर 49 दिनों से धरने पर बैठे नर्सेज आंदोलनकारियों द्वारा भीख मांगी गई
*जैसा कि 2621 पदों पर वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले नर्सेज आंदोलनकारी पिछले 49 दिन से हल्द्वानी बुद्ध पार्क तिकोनिया धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल कर रहे हैं.
और आज राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के अवसर पर इन नर्सेज *आंदोलनकारियों द्वारा तिकोनिया चौराहे पर बैठ कर भीख मांगी गई*
साथ ही आसपास की दुकानों में जाकर आंदोलन को आगे चलाने के लिए भीख मांगी गई
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बबलू ने सभी दुकानदारों को समझाया कि किस तरह इस आंदोलन को चला रहे हैं और राज्य सरकार किस तरह पिछले 49 दिन से हो रहे इस आंदोलन से आंखें चुरा कर बैठी हुई है
आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस है और उत्तराखंड सहित देशभर के बेरोजगार युवा इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं
नर्सेज आंदोलनकारियों ने मांग करी है कम से कम डबल इंजन की सरकार आज अपने मुखिया एवं देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर तो उनकी तरफ ध्यान दें और उनकी मांगों को माने
नर्सेज आंदोलनकारियों को समर्थन देने परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) भी पहुंचा संगठन से आए युवाओं ने कहा कि यह वाकई बड़े शर्म की बात है पिछले 49 दिन से धरना कर रहे उन नर्सेज की मांग को भी राज्य सरकार द्वारा नहीं माना जा रहा है जिन्होंने कोरोना काल में अदृश्य शत्रु के हाथ पर अपनी जान गिरवी रख कर प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाने का काम किया
पछास संगठन से महेश,चंदन,विवेक,राहुल,ज्योति आदि पहुंचे
वही नर्सेज आंदोलनकारियों में मुकेश,भगवती प्रसाद,राजेश,विशाल इगींता,बबीता आदि मौजूद रहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें