हल्द्वानी मोटाहल्दू : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

गगन जोशी, मोटाहल्दू । मोटाहल्दू और बकुलिया के सनातन धर्म ग्रुप द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ दुःख और रोष प्रकट किया गया।

क्षेत्रीय जनता ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन में भाग लिया और भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग भी की।

प्रदर्शन में ग्रामीण के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापारी भी शामिल हुए और दो पहिया वाहन रैली निकाली, रैली मोटाहल्दू से मोतीनगर, गोरापड़ाव और हल्दूचौड़ होते हुए ग्रामीण क्षेत्रों को निकली, रैली में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारे लगाए।

इस प्रदर्शन में कहां गया कि यह सिर्फ हिंदूओं की ही रैली नहीं है बल्कि उन सभी व्यक्तियों की रैली है जिनके अंदर अभी भी मानवता जिंदा है, क्योंकि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

सभी प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि यदि बांग्लादेश के कट्टरपंथी अपना अत्याचार नहीं रोकते तो अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करना चाहिए।

इस दौरान सनातन धर्म ग्रुप बकुलिया मोटाहल्दू के शेखर कांडपाल, मदन उपाध्याय, नरेश जोशी, हरीश कांडपाल, ग्राम प्रधान विपिन जोशी, विक्की पाठक, व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय, गगन जोशी, रोहित मिश्रा, नरेंद्र उपाध्याय, कैलाश जोशी, हेम गोस्वामी, विशाल पाठक, राजू जोशी, मंगल दल अध्यक्ष सुमित मिश्रा, रमेश चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान ललित सनवाल, जीवन उप्रेती, प्रदीप दानू, अरविंद भट्ट, आनंद कपिल, दयाल चौबे, राम सिंह केड़ा, विपिन बमेठा, नवीन भट्ट, रवि रावत, कृपाल जोशी, देवेंद्र रावत, भोपाल सिंह, दीपक बिष्ट, सुरेश जोशी, गोकुल भट्ट, चन्दन रावत समेत कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे।