नैनीताल के भाजपा सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई ‘दिशा’ की मीटिंग में हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट फट पड़े (देखें वीडियो)


नैनीताल के भाजपा सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई ‘दिशा’ की मीटिंग में हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट फट पड़े, उन्होंने प्राधिकरण पर नक्शा पास करने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, नहीं देने पर ग़रीब लोगों के मकान सील करने की बात कही हैं।
यहाँ यह बात महत्वपूर्ण हैं कि पिछले आठ साल से उत्तराखंड राज्य में भाजपा सरकार हैं, और पूर्व से लेकर वर्तमान में भी भाजपा का मेयर हैं, और वर्तमान में भाजपा के ही मेयर द्वारा भरी मीटिंग में रिश्वतखोरी की भ्रष्टाचार पीड़ा से गुजरने की कहानी सुनाई जा रही हैं। वैसे भ्रष्टाचार एक ऐसा रोग है जो केवल बातों और दावों में खत्म होता है, जमीनी तौर पर नहीं, इस वीडियो में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने की जमीनी स्तर की हकीकत आप लोगों के सामने हैं।
भ्रष्टाचार के आरोप स्वयं भाजपा के जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों द्वारा स्वीकार किया जा रहा हैं।
भगवत सिंह डसीला
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी
जनपद बागेश्वर (उत्तराखंड)
@highlight Karan Mahara Lalit Farswan Rahul Gandhi Jitti Mehta भगवत डसीला Gopa Dhapola Rejendra Tanganiya Priyanka Gandhi Vadra Harish Dhami Rahul gandhi the congress leader of india Mahendra Singh Lunthi Deepak Kandpal Bhupesh Singh Aithani Indian National Congress Kailash Fartyal Indian National Congress Uttarakhand Block Congress Committee GARUR Bageshwar Ranjeet Rawat Pankaj Panku Ramesh Singh Harariya Kamlesh Gariya Prem Danu Girish Chandra Joshi
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें