हल्द्वानी@ काठगोदाम मैं कलसिया नाले ने दिखाया रौद्र रूप कई मकान हुए ध्वस्त कई में आई दरारें

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

उत्तराखंड में बारिश से लगातार जनजीवन प्रभावित हो रहा है नैनीताल जिले में भी बारिश से नदी नाले उफान पर है वही पहाड़ का प्रवेश द्वार काठगोदाम में बहने वाले कल चन लोगों का कहना है कि इससे भयानक रूप इसका आज तक नहीं देखा है कल से नाले के लेने अपना रौद्र रूप दिखाया हुआ है

कलसिया नाले के रौद्र रूप से कई मकान ध्वस्त हो गए हैं तथा कई मकानों में दरारें आ गई है जिन लोगों के मकान प्रभावित हुए हैं उन्हें प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया है तथा उनके खाने-पीने की व्यवस्थाएं की हैं सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा कि नाले के बहाव की वजह से कई घरों में दरारें तथा कई घर ध्वस्त भी हुए हैं इसीलिए लोगों से नाले की तरफ ना जाने वह किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासन को सूचना देने को कहा है।

यहां पर कई वर्षों से लोग रह रहे हैं नाले के नजदीक होने के चलते हर साल बरसात में ने दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रशासन ने उनकी विस्थापन की कोई व्यवस्था नहीं की है नाले के नजदीक रहना हमेशा खतरे का कारण बना रहता है।