हल्द्वानी: भारी बारिश से शेरनाला में जलस्तर बढ़ा, चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग अस्थायी रूप से बंद,Video

हल्द्वानी। लगातार बारिश के चलते चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में सोमवार को जलस्तर अचानक बढ़ गया। पानी की तेज़ धारा सड़क पर आने से यातायात प्रभावित हो गया और प्रशासन ने एहतियातन मोटर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
video link- https://youtube.com/shorts/eR5QbvIJRps?si=pdHPqOMVayWkCkOo
स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्थिति सामान्य होने तक इस मार्ग से आवागमन न करें। साथ ही लोगों को सुरक्षित यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


समीक्षा एवम निरक्षण – एडीबी ने यूएसएसडीए के कार्यों पर लगाई गुणवत्ता की मोहर