हल्द्वानी- गजराज ने किया ताबड़तोड़ संपर्क तो उधर ललित का राजपुरा में जबरदस्त समर्थन,देखे Video

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने मल्ला गोरखपुर वार्ड 7 , लालढांठ रोड 49, नवाबी रोड वार्ड 10 , दमुवाढूंगा वार्ड 36 , एवं आवास विकास वार्ड 3 में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर अपने लिए वोट मांगे ।
भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ सभाओं मे मौजूद स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय माताओं बहिनों एवं बुजुर्गों के मिल रहे आशीर्वाद से उनको शुभ संकेत मिल रहे हैं । उन्होंने कहा नगर निगम क्षेत्रवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नगर निगम में जी जान से विकास कार्य करेंगे । वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों को ईमानदारी एवं गुणवत्ता से तय समय पर पूर्ण करने का उनका शत प्रतिशत प्रयास रहेगा ।


हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के पार्षदों से समय समय पर परामर्श कर उनके क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करूंगा ।ऐसी हर गतिविधि को हतोत्साहित करूंगा जो

video link-https://youtu.be/putoiZiPkwg?si=lw67lMFfaODY8MaY

अतिक्रमण , अपराध और अराजकता को जन्म देती है ।
हल्द्वानी नगर निगम में आम जन की सुविधाओं के लिए सड़क , पानी , पथ प्रकाश ,पार्क ,ओपन जिम , की व्यवस्थाओं को हमेशा चाक चौबंद रखूंगा । जितने अधिकार से आपसे वोट मांग रहा हूं उतने ही अपनेपन से हल्द्वानी नगरवासियों की सेवा करूंगा । आगामी 23 तारीख को आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलकर मुझे आपकी सेवा करने की शक्ति प्रदान करेंगे ।
आज प्रचार अभियान के दौरान चुनाव संयोजक हरीश पांडे , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , मोहन पाठक , भुवन जोशी , प्रताप रैकवाल ,नवीन तिवारी , सुमित्रा प्रसाद , रेनू अधिकारी , नवीन वर्मा , विपिन पांडे , कमल पांडे, त्रिवेणी गयाल , चंद्र शेखर तिवारी , कुलदीप कुलयाल , समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रही ।

राजपुरा में ललित जोशी के समर्थन में उमड़ा लोगों का जन सैलाब
बोले ललित जोशी: राजपुरा के लोगों ने जीत लिया मेरा दिल
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने ग्रामीण क्षेत्रों में की वोट की सेंधमारी
हल्द्वानी। बुधवार को कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने लोहरियासाल तल्ला, ट्रांसपोर्ट नगर और राजपुरा वार्ड नंबर 12, 13 और 14 क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिला।
राजपुरा में जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का भारी हुजूम उमड़ा। लोगों ने ललित जोशी को कंधों में उठाकर राजपुरा की गलियों में घुमाया। बुजुर्गों युवाओं और मातृशक्ति में ललित जोशी को देखकर जोश और उत्साह नजर आया। ललित जोशी ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्यार और समर्थन दिल को छू लेने वाला है। उन्होंने वादा किया कि सीवर लाइन और पेयजल समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने क्षेत्र के हर घर तक विकास पहुंचाने का भरोसा दिया। जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता में ललित जोशी और कांग्रेस पार्टी को लेकर उत्साह और जोश साफ तौर पर दिखाई दिया। राजपुरा की गलियों में लोगों का हुजूम उमड़ आया। भीड़ देख ललित जोशी भी गदगद हो उठे। ललित जोशी ने कहा कि राजपुरा के लोगों के प्यार ने मेरा दिल जीत लिया।

इस दौरान राजपुरा में आयोजित सभा में विधायक सुमित हृदयेश ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी माता, दिवंगत इंदिरा हृदयेश ने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। राजपुरा कांग्रेस का गढ़ है, और यहां की जनता धर्म और जाति की राजनीति को नकारती है। उन्होंने 23 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

वही लोहरियासाल तल्ला में ललित जोशी ने कहा कि उनका विजन ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण और नगर निगम कार्यालय स्थापित करने को प्राथमिकता बताया, ताकि लोग अपनी समस्याओं को आसानी से दर्ज करा सकें। महिलाओं ने उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला।
ट्रांसपोर्ट नगर में जनसंपर्क के दौरान ललित जोशी ने व्यापारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने उनके संघर्ष के दिनों को याद करते हुए एकजुटता दिखाई। व्यापारियों और जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वही तो टू डोर पहुंच कर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। लोगों ने भी ललित जोशी को पूरा समर्थन देने का वादा किया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष हेमंत सिंह बड़गड़वाल, सतीश नैनवाल, गोविंद बिष्ट, मलय बिष्ट, प्रकाश पाण्डे, दीप चन्द्र पाठक, हेमंत साहू, मलय बिष्ट, दीप सिंह, विनोद कुमार, विपिन लाला, विक्रम रंधावा सुमित कुमार, धर्मवीर शासक, सूरज प्रकाश प्रीति आर्या, राधा आर्य, करन नेगी, कमल सिंह धामी, जगदीश बिष्ट, अंशु सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने ललित जोशी के पक्ष में समर्थन जताया।