हल्द्वानी -यहां जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस




हल्द्वानी के जीतपुर नेगी क्षेत्र में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान शिवम् कश्यप (20वर्ष) पुत्र गुड्डू कश्यप, निवासी शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह पिछले दो सालों से हल्द्वानी के जीतपुर नेगी में किराये के मकान में रह रहा था और राजमिस्त्री का कार्य करता था।
जानकारी के अनुसार, शिवम् की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी, और वह अपनी पत्नी के साथ जीतपुर नेगी में रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया। रविवार शाम को राहगीरों ने पास के जंगल में एक पेड़ से लटका शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मन्दिर के पास बंधी रस्सी से उसने फाँसी लगाई थी।
घटना की सूचना मिलते ही टीपी नगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक नशे का आदी था लेकिन हाल के दिनों में पारिवारिक तनाव की चर्चा थी। फिलहाल पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें