हल्द्वानी -यहाँ घर में लगी आग, घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम


हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली इलाके में आज दोपहर के समय शिव मंदिर के सामने आम के बगीचे में स्थित मोहम्मद परवेज पुत्र स्वर्गीय रईस अहमद के घर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
सूत्रों के अनुसार आग दो मंजिला मकान में गैस सिलेंडर से लगी, जिससे देखते ही देखते घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को अन्य मकानों में फैलने से रोक दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें