हल्द्वानी-उत्तराखंड में भी सामने आया ज्योति मौर्या जैसा मामला, पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए नितिन ने झोंकी अपनी पूरी ताकत, फिर पत्नी ने दिखाया अपना असली रूप!
उत्तर प्रदेश का ज्योति मौर्या कांड अभी शांत नहीं हुआ था वह अब ज्योति मौर्या जैसा ही एक और कांड उत्तराखंड का सामने आया है बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार के रहने वाले नितिन जैन जो कि अपनी पत्नी से पीड़ित है उन्होंने आज हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में नितिन जैन ने कहा कि उनकी पत्नी के द्वारा उनके ऊपर मानसिक उत्पीड़न व अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।पति का आरोप है कि पढ़ाई के समय से एक युवती से उसकी दोस्ती हुई जहां 2014 में हरिद्वार में कोर्ट मैं सुरभि गुप्ता से कोर्ट मैरिज की शादी के बाद से दोनों की जिंदगी पति-पत्नी अच्छी चल रही थी पत्नी को पढ़ा लिखा कर पीएचडी कराया जहां इस दौरान उसके पत्नी को बेटी पैदा हुई।
2018 में उसकी नौकरी शिक्षा विभाग में रुद्रप्रयाग में लग गई जहां उसके पत्नी का एक व्यक्ति से संपर्क हुआ एक साल बाद पत्नी का हल्द्वानी के एक राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी लग गई जिसके बाद पत्नी उसके साथ प्रताड़ना करना शुरू कर दिया है यहां तक की यहां तक की पत्नी ने कई आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला भी दर्ज कराया यहां तक की पत्नी उसके बेटी से भी नहीं मिलने देती है. पीड़ित पति नितिन जैन कहना है कि ज्योति मौर्य प्रकरण आने के बाद उसको हिम्मत मिली और न्याय की उम्मीद है कि उसके साथ न्याय होगा।
पीड़ित पति नितिन जैन हरिद्वार से आकर हल्द्वानी के बुध पार्क में पत्नी से परेशान होकर धरने पर बैठ मांग की है कि उसको उसके बेटी को वापस किया जाए. पीड़ित पति नितिन जैन का कहना है कि पढ़ा लिखा कर पीएचडी कराया जिसके बाद प्रोफेसर की नौकरी मिली लेकिन पत्नी ने धीरे-धीरे उससे दूरियां बनाना शुरू कर दी जिसका नतीजा है कि आज उसको न्याय के लिए धरने पर बैठा पड़ा है . पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी कुछ महीने पहले घर का सारा सामान अपने साथ लेकर चली गई यहां तक कि पत्नी उसके मोबाइल से उसके साथ खींचे हुए सभी फोटो वीडियो अभी डिलीट कर दी.
रुद्रप्रयाग में शिक्षा विभाग के तैनाती के दौरान उसके संपर्क में हरिद्वार का एक व्यक्ति आया जिसके बाद उसके पत्नी ने उसके साथ दूरियां बनाने पूरी कर दी उसकी पत्नी कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसके खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज कराया जिसके बाद पत्नी को ₹25000 खर्चा भी दे रहा था लेकिन अब पति की प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि उसको धमका भी रही है.
पीड़ित पति का कहना है कि उसके अपने पत्नी से उसके संबंध अब खराब हो चुके हैं लेकिन अब उसके ऊपर लगाए गए झूठे मुकदमे को खत्म कर उसकी बेटी को उसको वापस दिलाया जाए.
उन्होंने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का तलाक का मामला हल्द्वानी न्यायालय में विचाराधीन है। उनकी पत्नी गौलापार महाविद्यालय के अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। तथा नितिन जैन का खुद का व्यवसाय है।
नितिन जैन द्वारा बताया गया कि शादी के बाद इन्होंने ही पत्नी सुरभि गुप्ता को पी.एच डी करवाई तथा नौकरी लगवाने हरसफ़ल प्रयास किया, नोकरी लगवाने के बाद से सुरभि गुप्ता उनसे लड़ने- झगड़ने लगी और उनपर बेबुनियाद तरह तरह के आरोप लगाने लगी इन दानों का तलाक का मामला मा. न्यायालय में 2018 से चल रहा है
नितिन जैन ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी सुरभि गुप्ता ना तो तलाक दे रही है ना ही किसी प्रकार से समझौता करने को तैयार है। जिस वजह से नितिन जैन मानसिक रूप से पूरी तरह परेशान है। व्यवसाय परिवार हताश परेशान है ह। नितिन का कहना है सुरभि गुप्ता की नौकरी व ट्रासफरों को लेकर कई तरह की जाचे उच्च शिक्षा निदेशालय चल रही है जिनके साक्ष्य नितिन जैन पर है। उन्होंने कहा जल्द ही उच्च शिक्षा मन्त्री व मुख्यमंत्री धामी से इस प्रकरण के सम्बन्ध में न्याय की गुहार लगवाने जायेंगे।
उनके साथ धरना स्थान पर – रश्मि लमगडिया, छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल, पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेंद्र सिंह बिष्ट , संदीप कुमाल जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष आदि उपस्थित है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें