हल्द्वानी:- डॉक्टर की बाइक में कोबरा घुसने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा,देखे वीडियो


हल्द्वानी। डॉ. के आवास पर कोबरा सांप निकलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। शोरगुल से घबराकर सांप डॉ. साहब की बाइक की हेडलाइट में जा छुपा। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कोबरा को पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
रविवार शाम लगभग 4 बजे गोजाजाली स्थित डॉ. अजीत के आंगन में भूरे रंग का बेहद जहरीला कोबरा प्रजाति का सांप दिखाई दिया। परिवार के शोर करने से सांप घबराकर पास खड़ी बाइक की हेडलाइट में जा छुपा।
video link- https://youtube.com/shorts/m0yMBHlr-14?si=BsVaj865VJEXFoha
डॉक्टर साहब ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य सुभाष को बाइक में सांप के घुसने की सूचना दी। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए सुभाष तुरंत मौके पर पहुंचे और सांप को बाइक से निकालने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद भी सांप बाइक की हेडलाइट से बाहर नहीं आया, तब बाइक मैकेनिक को बुलाकर हेडलाइट को पूरी तरह से खुलवाया गया तब जाकर सांप को रेस्क्यू किया जा सका। रेस्क्यू कर्मी सुभाष ने बताया कि रेस्क्यू किया गया सांप कोबरा प्रजाति का जहरीला सर्प है, भले ही पकड़ा गया सर्प अभी बच्चा है, लेकिन इससे इसकी आक्रामकता पर कोई फर्क नहीं पड़ता। सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें