हल्द्वानी -ईएनटी सर्जन नवीन कांडपाल का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन
पत्नी एवम 2 बिटिया ने दी मुखाग्नि
हल्द्वानी skt. com
शहर के वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ नवीन कांडपाल का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। 53 वर्षीय डॉ कांडपाल सोमवार सुबह अपने कमरे में अचेत मिले, परिजन उन्हें बेस अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कांडपाल के परिजनों ने बताया कि रविवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे, सुबह जब कर्मचारी हैं उन्हें जगाने गया तो वह कमरे में अचेत अवस्था में मिले, उन्हें बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, भोटिया पड़ाव चौकी के एएसआई दिगंबर दत्त ने बताया कि डॉ कांडपाल के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप कर दिया
कांडपाल के परिजनों ने बताया कि रविवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे, सुबह जब कर्मचारी हैं उन्हें जगाने गया तो वह कमरे में अचेत अवस्था में मिले, उन्हें बेस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, भोटिया पड़ाव चौकी के एएसआई दिगंबर दत्त ने बताया कि डॉ कांडपाल के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप कर दिया
सोमवार अपराह्न चित्रकला घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, उनकी पत्नी डॉ आभा कांडपाल दोनों बटिया ने चिता को मुखाग्नि दी, डॉ कांडपाल के करीब 5 साल से ज्यादा बेस अस्पताल में तैनात रहे। उन्होंने नवाबी रोड शक्तिपुरम स्थित अपने आवास पर कांडपाल ईएनटी हॉस्पिटल संचालन शुरू कर दिया था,
डॉ कांडपाल में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल गोल्ड मेडलिस्ट थे, वह मूल रूप से कांडा बागेश्वर के रहने वाले थे, कुछ वर्षों से उन्होंने अपनी प्रेक्टिस काफी कम कर दी थी, उनके निधन पर आई एम ए हल्द्वानी ने शोक प्राप्त किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें