@हल्द्वानी धोखाधड़ी – ज्वेलर्स की रकम लेकर नौकर हुआ फरार एसएसपी के पंहुचा मामला
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
भरोसेमंद नौकर पर कभी भी आँख मूद कर भरोसा नहीं करना चाहिए ज्यादा भरोसे से धोखा मिल मिल सकता है.. ऐसा ही एक मामला पटेल चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की मालकिन के साथ हुआ है. इस मालकिन के ₹1000000 जो उसने अपनी बहन को देने के लिए दिए थे नौकर उसकी बहन को देने के बजाय रुपए लेकर फरार हो गया.
शहर में एक नौकर अपनी मालकिन के 10 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित महिला लालकुंआ कोतवाली पहुंची। लेकिन मामला दर्ज न होने के बाद वह एसएसपी पंकज भट्ट से मिली और रूपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी नौकर की तलाश में जुट गई।
पुलिस के अनुसार मुनगली गार्डन निवासी प्रिया गुप्ता एसएसपी पंकज भट्ट के पास पहुंची। उसने बताया िक उसकी पटेल चैचौक साहूकारा लाइन में कृष्णम ज्वैलर्स के नाम से दुकान से है। विगत 2 फरवरी 2021 उसके पति का निधन हो गया। ऐसे में उसके दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उस पर आ गई। उसकी दुकान में लालकुआं संजयनगर हाथीखाना निवासी अनोखे पुत्र रामकिशन कश्यप काम करता था। ऐसे में उस पर भरोसा कर उसने 8 जुलाई को उसने अनोखे कश्यप के हाथ बरेली निवासी अपनी बहन के लिए 10 लाख भेजे। लेकिन जब पता किया तो अनोखे बरेली नहीं पहुंचा और न ही लौट कर आया। तब से वह फरार हो गया।
इसके बाद वह लालकुआं कोतवाली पहुंची, जहां उसने 10 जुलाई 2022 को पुलिस ने तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर ले लिए लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज की। न ही कोई फैसला किया। उसने बताया वह अधिक रूपये जाने से उसके बच्चों के पालन-पोषण में परेशानी आने लगी है। जिसके बाद वह एसएसपी पंकज भट्ट से मिली और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नौकर की तलाश शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें