Haldwani : सड़कों पर उतरे खनन कारोबारी, गौला में खनन को निजी हाथों में देने के खिलाफ किया प्रदर्शन
गौला में खनन को निजी हाथों में देने के खिलाफ खनन कारोबारियों ने मोर्चा खोला हुआ है। बीते कई दिनों से खनन कारोबारी इसका विरोध कर रहे हैं। सोमवार को हल्द्वानी में खनन कारोबारियों ने सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया।
सड़कों पर उतरे खनन कारोबारी
गौला में खनन को निजी हाथों में देने के खिलाफ आज हल्द्वानी में गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में खनन कारोबारी सड़कों पर उतरे। खनन कारोबारियों ने बुध पार्क से एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Haldwani
गौला में खनन को निजी हाथों में देने के खिलाफ किया प्रदर्शन
गौला नदी में खनन को निजी हाथों में देने के साथ ही वाहनों की फिटनेस को पूर्व की भांति किए जाने की मांग को लेकर खनन कारोबारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। जिसके बाद आज जुलूस निकालकर सभी वाहन स्वामियों ने एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन करते मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
जल्द बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी
खनन कारोबारियों का कहना है कि गौला खनन से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। इसे निजी हाथों में देकर सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सरकार ने उनकी मांगो पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो जल्द एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें