हल्द्वानी-कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन का हुआ शुभारंभ, वन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों की जिप्सी को किया रवाना

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

Corbett Heritage Safari Zone

कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन का शुभारंभ हो गया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक बंशीधर भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कॉर्बेट हेरिटेज जंगल सफारी कालाढूंगी जोन का शुभारंभ किया।

कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन का हुआ शुभारंभ

कॉर्बेट हेरिटेज सफारी जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वन मंत्री ने पर्यटकों की जिप्सी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन मंत्री ने कहा कि कालाढूंगी सफारी जोन खुलने से यहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और आने वाले समय में ये जोन कालाढूंगी क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगा।

23 किलोमीटर की रहेगी ये सफारी

डीएफओ दीगांथ नायक ने कहा कि कालाढूंगी क्षेत्र कॉर्बेट हेरिटेज से जुडा होने के कारण इस सफारी जोन में पर्यटन की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी मूसाबन्गर ब्रह्मबुबु मार्ग से नदी की तलहटी से होते हुए नलनी कक्ष संख्या 6 तक कराई जाएगी।

Corbett Heritage Safari Zone

मूसाबन्गर वन मोटर मार्ग से पवलगढ़ वन विश्राम गृह पर इसका निकासी गेट है। बता दें कि ये सफारी की कुल दूरी 23 किलोमीटर की रहेगी ।यह वन क्षेत्र जैव विविधता से परिपूर्ण है। इस दौरान नवनियुक्त गाइड को परिचय पत्र भी सौंप गए।