हल्द्वानी-कांग्रेस की तीन दिवसीय पदयात्रा का हुआ समापन, शहीद की पत्नी ने दी 26 जनवरी को धरने पर बैठने की चेतावनी
लालकुआं बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से बिन्दुखत्ता में स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर निकाली गई तीन दिवसीय पदयात्रा का समापन हो गया है।
लालकुंआ में कांग्रेस की पदयात्रा का हुआ समापन
लालकुंआ में कांग्रेस की पदयात्रा का समापन हो गया है। पदयात्रा तीन दिनों में लगभग 50 किलोमीटर तक लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमी। समापन के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस वक्ताओं ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार आज सैनिकों के नाम पर राजनीति कर रही है। लेकिन देश की सीमा पर शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस का कहना है कि सरकार कांग्रेस की ओर से स्वीकृत की गई योजनाओं को बदले की भावना से परिवर्तन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में स्टेडियम के लिए चयनित भूमि के बदले वन विभाग को बागेश्वर में राजस्व विभाग की भूमि को आंवटन कर दी गई। इसके साथ ही बकायदा कार्य योजना को 10 लाख रूपए की टोकन भी दी गई है।
लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने उक्त योजना को अधर में लटका दिया है जिसकी जितनी निन्दा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के परिवार के साथ है जब तक स्टेडियम का निर्माण नही होता जब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।
शहीद की पत्नी ने दी 26 जनवरी को धरने पर बैठने की चेतावनी
शहीद मोहननाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने राज्य सरकार पर शहीदों की आनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी तक राज्य सरकार ने उक्त खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो वो 26 जनवरी के दिन धरने पर बैठने को मजबूर होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें