Video-हल्द्वानी -कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने बाजार में किया जनसंपर्क ,व्यापारियों को लेकर कही ये बात, देखें वीडियो

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए व्यापारियों से मुलाकात की और आगामी 23 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। सिंधी चौराहे से शुरू हुए इस जनसंपर्क अभियान में हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश समेत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।ललित जोशी ने व्यापारियों से आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके मुद्दों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने बिना समुचित योजना के बाजार क्षेत्र को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के वह खिलाफ नहीं हैं, लेकिन व्यापारियों के पुनर्वास की योजना पहले बनाई जानी चाहिए थी।

ललित जोशी ने रोडवेज बस स्टेशन को दूसरी जगह स्थानांतरित करने में असफलता और शहर के ट्रैफिक जाम की समस्या का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने जिला प्रशासन पर व्यापारियों की दुकानों को बिना पूर्व सूचना के हटाने का आरोप लगाया और इसे व्यापारियों के प्रति अन्याय करार दिया।