हलद्वानी बिग ब्रेकिंग-दुःखद -रानीबाग-भीमताल के बीच बस गिरी

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt.com

एक बड़ी खबर आ रही है हल्द्वानी भीमताल रोड आम डाली पर एक रोडवेज़ बस के गिरने की खबर आ रही है बस में कितने हताहत हुए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं है लेकिन हल्द्वानी से करीब 15 एंबुलेंस भीमताल के लिए रवाना हो गई है ।

बस के घायलों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है

प्रशासन की ओर से अभी इस की जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार बस गिर गई और जिसमें कई लोगों को चोटें आने की खबरें हैं फिलहाल खबर की अपडेट ली जा रही है । घायलों को एसटीएच भेज जा रहा है। इससे पहले भीमताल अस्पताल भी ले गए कुछ घायल लोगो को