हलद्वानी -बिग ब्रेकिंग नया बाजार में आग का कहर, 4 दुकानें हुई खाक देखिए वीडियो
haldwani skt news
हल्द्वानी की छतरी चौराहे के पास बाटा शोरूम के सामने की दुकानों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। जैसे ही एक दुकान आज की चपेट में आई लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन इसके बगल में ही दूसरी दुकान भी इसके चपेट में आ गई दमकल विभाग को सूचना दी गई जब तक दंगल विभाग 1 घंटे में पहुंचता तब तक चौथी दुकान भी इसकी चपेट में आ गई बाजार मेंअफरा तफरी माहौल है।
बताया जा रहा है कि बाटा शोरूम के सामने स्थित दुकान में करीब 8:00 बजे आग़ की लपटे दिखाई देना शुरू हुई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विशाल रूप लेना शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में पूरी दुकान आग़ की जद में आ गई। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी लगातार फोन किया जाता रहा मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां करीब 9:00 के आसपास पहुंची। तब तक दो दुकानें आग में पूरी तरह जल चुकी थी और आग की लपटों ने तीसरी दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया।
आग लगने के कारण बाजार में अपरा तफरी का माहौल है और आग लगने वाली दुकान के आस पास की दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित थे कि आग़ की लपटे उनकी दुकानों तक न पहुंचे। आग़ इतनी विकराल थी कि अगल-बगल की दुकानदार बद हवास से दिखाई दिए और वह इस स्थिति में भी नहीं थे कि पानी डालकर आग बुझाई जा सके। खबर लिखी जाने तक आज की लपटे उठाना जारी थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में थी।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही, लेकिन आग बेकाबू होती जा रही है। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया है। आग लगती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
आठ बजे की है। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड लगभग 9 बजे यहां पहुंची। तब तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की और साथ में गांधी आश्रम भी स्वाहा हो गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें