हल्द्वानी – मां की निर्मम हत्या के बाद पिता के खिलाफ बेटी ने उठाया यह कदम, ईंट से वार कर शक में कर दिया मर्डर

Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा निवासी शाहीन (52) के सिर पर ईंट से वार कर उसके पति इंतजार हुसैन (58) ने बृहस्पतिवार दोपहर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। देर रात महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इंतजार की बेटी रूखसार ने अपने पिता पर मां की निर्मम हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। इंतजार ने पुलिस को बताया कि घरेलू कलह और पत्नी के अवैध संबंधों की आशंका से वह तनाव में था।


पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर शाहीन और इंतजार हुसैन के बीच खाना बनाने की बात पर विवाद हुआ और यह काफी बढ़ गया। एक साल से पत्नी के चरित्र पर शक कर रहे इंतजार आपा खो बैठा और उसने घर में रखी ईंट से शाहीन के सिर पर कई वार कर दिए। वारदात के समय इंतजार की नातिन पास ही में थी जो पूरा घटनाक्रम देखकर सहम गई।

शाहीन के सिर से खून रिसने लगा तो इंतजार वहां से भाग गया। कुछ देर में पड़ोसी और पुलिस मौके पर पहुंची। लहूलुहान शाहीन परिजन सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। बाद में वहां से रेफर कराकर उसे नैनीताल रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन देर रात उपचार के दौरान शाहीन ने दम तोड़ दिया।

बनभूलपुरा थाना के प्रभारी सुशील जोशी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इंतजार ने बताया कि विवाद खाना बनाने की बात पर हुआ था। खाना न बनने की बात सामने आने पर उसने लड़ाई की बात स्वीकारी। यह भी बताया कि वह अपनी पत्नी पर शक करता था