हल्द्वानी- 56 साल बाद निकाय की कमान होगी ओबीसी के हवाले
हल्द्वानी में 56 साल बाद एक बार फिर हल्द्वानी के निकाय चुनाव की राजनीति में फेरबदल होने जा रहा है। निकायों में आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना शनिवार को जारी हो चुकी है। यहां मेयर की सीट भी ओबीसी हुई है। जिस कारण अब शहर की कमान पांच दशक के बाद सामान्य न होकर ओबीसी के हवाले होगी। इससे राजनीति में बदलाव तो आएगा ही, साथ ही पिछड़े वर्ग का वर्चस्व बढ़ेगा।
हल्द्वानी को पहली बार 1942 में पालिका का अध्यक्ष बना। इसके 71 साल बाद 2013 में जनसंख्या बढ़ी तो सरकार ने इसे निगम का दर्जा दे दिया। यहां की राजनीति हमेशा से ही ब्राह्मण और ठाकुर के इर्द-गिर्द घूमी है। अब तक यहां 15 पालिकाध्यक्ष-मेयर रहे। जिसमें से सात-सात लोग ब्राह्मण-ठाकुर रहे। जबकि एक ओबीसी प्रत्याशी ने चुनाव में जीत दर्ज कर पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पायी। 1967-68 में पहली बार ओबीसी से चेयरमैन मोहम्मद अब्दुल्ला रहे। इससे पहले या इसके बाद कोई भी हल्द्वानी पालिका-निगम में ओबीसी से इस पद पर नहीं पहुंच सका। इसका कारण सीट का ओबीसी न होना भी रहा। लेकिन अब आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीति में नया मोड़ आ गया है। नगर निगम बनने के बाद हल्द्वानी का दूसरा मेयर ओबीसी से होगा। पिछले दस सालों से डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला नगर निगम के मेयर पद पर रहे।
हीराबल्लभ बेलवाल और जोगेंद्र रौतेला ही हुए रिपीट
निकाय चुनाव में जीतने वाले दो प्रत्याशी ही अब तक रिपीट हो सके हैं। जिनमें हीराबल्लभ बेलवाल 1957 और 1964 के चुनाव में जीतकर दोबारा अध्यक्ष की कुर्सी पाई। वहीं नगर निगम बनने के बाद लगातार दूसरी बार डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला इस सीट पर काबिज हुए। अब ओबीसी सीट तय की गई है। जिसके बाद सारे समीकरण बदल गए हैं।
हल्द्वानी नगर पालिका-निगम में अध्यक्षों का कार्यकाल
चौ.श्याम सिंह 01 नवंबर 1942 से 15 मार्च 1943
मुरली मनोहर माथुर 16 मार्च 1943 से 9 सितंबर 1946
दयाकिशन पांडे 28 अक्तूबर 1946 से 30 अप्रैल 1952
घनानंद पांडे 28 मई 1952 से 31 दिसंबर 1953
दयाकिशन पांडे 01 जनवरी 1954 से 18 जून 1957
हीराबल्लभ बेलवाल 16 जून 1957 से 14 मई 1958
नंदकिशोर खंडेलवाल 15 मई 1958 से 30 जनवरी 1964
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जनवरी 1964 से 17 जुलाई 1967
मोहम्मद अब्दुल्ला 25 जुलाई 1967 से 31 जुलाई 1968
हीराबल्लभ बेलवाल 31 जुलाई 1968 से 11 अगस्त 1977
नवीन चंद्र तिवारी 24 नवंबर 1988 से 19 जनवरी 1994
सुषमा बेलवाल 05 मार्च 1997 से 15 मार्च 2002
हेमंत सिंह बगडवाल 08 फरवरी 2003 से 14 फरवरी 2008
रेनू अधिकारी 05 मई 2008 से 21 मई 2011
डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला 5 मई 2013 से 2-12-2023
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें