हल्द्वानी-यहाँ 11वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत… परिजनों में मचा कोहराम…

लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र में बुधवार को 16 वर्षीय छात्र विक्रम सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
मूल रूप से बागेश्वर जिले के समा गांव निवासी केशर सिंह परिवार के साथ कई वर्षों से बिंदुखत्ता, कालिका मंदिर के पास रहते हैं। पिता दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि मां विमला स्थानीय निजी स्कूल में काम करती हैं। इसी स्कूल में विक्रम 11वीं कक्षा में पढ़ता था।
बुधवार सुबह विक्रम ने छोटी बहन के साथ नाश्ता किया और दोस्तों संग घर के पास मोबाइल गेम खेलने गया। कुछ देर बाद वह घर लौटा तो पता चला कि अज्ञात कारणों के चलते छात्रा ने सल्फ़ास का सेवन कर लिया है। तबीयत बिगड़ने पर उसे उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद छोटी बहन ने मां को फोन किया।
परिजन पहले उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया। शाम करीब 6.50 बजे उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार रात 11.45 बजे उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया।
मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर ली गई है और परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

