ब्रेकिंग- 5 वी जीत के साथ हाजी अकरम बने नपा अध्यक्ष

Ad
ख़बर शेयर करें

नगर पालिका रामनगर मे प्रत्याशी मो0 हाजी अकरम 1155 वोटो से 5 वी बार नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो गए।

रामनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है इस बार कांग्रेस दो हिस्सों में लड़ रही थी जिससे उसे जीत की उम्मीद थी लेकिन कांग्रेस के हाजी अकरम ने जीत हासिल कर उनके इस इरादे को ठंडे बस्ते में डाल दिया

भाजपा के बागी प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा ने 3000 से अधिक वोट लेकर मदन जोशी के अरमानों पर पानी गिर दिया

हाजी मोहम्मद अकरम 11214 (कांग्रेस समर्थित)

मदन जोशी 10059 (भाजपा)

नरेंद्र शर्मा 3004 (निर्दलीय)

भुवन पांडे 4652 (कांग्रेस समर्थित)