Hair Care Tips: बालों के झड़ने से हो गए हैं परेशान? एलोवेरा से होगा फायदा, जानें कैसे करें यूज
हर कोई बालों की झड़ने की समस्या से परेशान है। बदलते मौसम में बालों का झड़ना आम है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के बाल झड़ रहे हैं। आज कल लोगों के बहुत कम उम्र से ही बाल झड़ने लगते है। लेकिन अगर आपके रोजाना कंघी करते समय काफी सारे बाल टूट रहे है तो ये चिंता का विषय हो सकता है।
ऐसे में अगर आप भी बालों की झड़ने की समस्या से दुखी हो चुके है ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे की कैसे एलोवेरा बालों की झड़ने की समस्या(Benefits of Aloe Vera for Hair) के लिए फायदेमंद होता है।
बालों का झड़ना है आम (Causes of Hair Loss)
बालों का झड़ना आम है। बालों का झड़ना (Causes of Hair Loss) उम्र और जेनेटिक्स पर डिपेंड करता है। ज्यादातर लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस मौसम में यानी बारिश के समय सबसे ज्यादा बाल झड़ते है। इस समस्या (Hair fall problem) से परेशान होकर लोग मार्केट में मौजूद अलग-अलग प्रकार की चीजें अपने बालों पर ट्राई करते है। कुछ लोग तो दवाइयों का भी सहारा लेते है। लेकिन अगर हम आपको ये बताए कि घर पर लगे एलोवेरा से भी आप बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकते है।
ऐलोवेरा के फायदे (Benefits of Aloe Vera for Hair)
बालों में एलोवेरा जेल लगाने से ना सिर्फ बालों का झड़ना रुकता है बल्कि कई तरह के फायदे भी देखने को मिलते है। एलोवेरा (Benefits of Aloe Vera for Hair) बालों के लिए काफी कारगर माना जाता है। एलोवेरा को आप नियमित रूप से स्कैल्प में लगाते है तो इससे आपको डैंड्रफ, खुजली, इन्फेक्शन आदि चीजों से राहत मिल सकती है। इससे आपके बाल भी मुलायम होते है। एलोवेरा जेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। जिसके चलते आपको स्कैल्प से जुड़ी प्रोबलम से छुटकारा मिलता है।
एलोवेरा जेल को कैसे करें यूज (Aloe Vera Use)
एलोवेरा जेल को यूज करने के काफी सारी तरीके है। जिन्में से एक है कि आप एलोवेरा जेल को अपने स्कैल्प पर लगाए। करीब एक घंटे तक अपने स्कैल्प पर जेल को लगा कर छोड़ दें। फिर अपने पसंदीदा शैंपू से अपने बालों को धो लें।
एक-या दो बार के यूज में ही आपको बालों में फर्क दिखना महसूस हो जाएगा। इससे आपके बाल भी मुलायम हो जाएंगे। इसके लिए आप नेचुरल एलोवेरा का जेल यूज कर सकते है। इसके अलावा मार्केट में कई सारी कंपनी के एलोवेरा जेल मिलते है। आप उसे भी यूज कर सकते है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें