गुलदार ने दिनदहाड़े किया महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक, इलाके में दहशत का माहौल

Ad
ख़बर शेयर करें

The henchman pounced on the innocent child in the courtyard in front of the family,

,

टिहरी में गुलदार ने दिनदहाड़े जंगल गई महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

गुलदार ने दिनदहाड़े किया महिला पर जानलेवा हमला

घटना टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मंजू देवी (32) पत्नी रविंद्र सोमवार को घास लेने के लिए स्थानीय महिलाओं के साथ जंगल गई थी. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर चला गया.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

आनन-फानन में महिला के परिजन महिला को इलाज के लिए सीएचएसी ले गए. चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बता दें महिला के सिर, चेहरे और शरीर में कई जगह गुलदार ने नाख़ून मारे हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है